Famous 30+ Galti Ka Ehsaas Shayari images in Hindi

दोस्तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए Galti Ka Ehsaas Shayari Images के साथ आपके सामने पेश है, अगर आपका भी अपना कोई आपकी गलती की वजह से रूठ गया है तो आप इनमे से कोई भी गलती का एहसास दिलाने वाली शायरी उन्हे भेज सकते है, अगर आपने खुद कोई गलती की है तो उनके सामने यह शायरी सुनने से वो आपके गलती के एहसास को समझेंगे.

यहां हमने Galti Ka Ehsaas Shayari Images in Hindi पेश की है जिन्हे अलग अलग तरह से हमारे द्वारा डिजाइन किया गया है, आपको जो भी शायरी पसंद हो आप उसे अपने लिए चुन सकते है, हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते है आपको हमारी यह पोस्ट बेहद पसंद आएगी.

Galti Ka Ehsaas Shayari Images गलती का एहसास दिलाने वाली

Galti Ka Ehsaas Shayari images

समझ गया मैं बात कही जो अब न कभी गलती होगी,
साथ दूंगा तबतक जबतक मेरी शय्या जलती होगी..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

कल रोज की गलतियां आज लबों पर मुस्कान ला रही है,
जरूरी नहीं हर बार अक्ल से काम लिया जाए..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images
heart touching Galti Ka Ehsaas Shayari images

अपनी ताकत पर जिसको नाज है, उससे पूछो,
क्या जनाजा भी वो खुद अपना उठा सकता है.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

जख्म सारे भर जाएं दिल के, कर सको तो कुछ ऐसा करदो,
चलो मैं तुमको माफ़ कर देता हु, तुम मुझको पहले जैसा करदो..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

मुझे घूमने का बहुत शोक था,
जिंदगी ने ऐसा घुमाया की सारे शोक खत्म हो गए.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

अकेला हु पर मुस्कुराता बहुत हु,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हु.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

इतना भी महंगा मत समझ खुद को,
हम गरीब लोग है अक्सर महंगी चीजे छोड़ दिया करते है.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images
alone Galti Ka Ehsaas Shayari images

इन्सान ज्यादा उसी के लिए रोता है,
जिसे वो कभी पा नही सकता.!!!

Emotional Galti Ka Ehsaas Shayari in Hindi

Galti Ka Ehsaas Shayari images

हर तरफ बेरुखी का मेला था,
गम ज्यादा थे दिल अकेला था..!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

जरूर उसको खिलोने बहुत पसंद होंगे,
इसी लिए वो मेरे दिल से खेलता है बहुत..!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

तुम्हारे पास हु तुम मुकुरा लो,
जरा उदास हु तुम मुस्कुरा लो..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

जिदंगी जिदंगी से दूर होकर,
जिंदगी भर तरसती रहती है.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

नफ़रत बेशक करो,
पर दिखावे का प्यार नही.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

हाथ रोके हैं हमने अपने,
वरना तेरी तबाही लिख देते,

तू कितना गिर गया है,
तेरी गहराई लिख देते.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

कुछ तो टूटा टूटा सा है मेरे अंदर,
ये ख्वाब है, ख्वाइश है, या मन मेरा.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते है,
एक दिन मिलने के लिए, महीनो इंतजार में बिताए जाते है.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

जब आजाद होने का वक्त आया,
तो पिंजरे से ही मोहब्बत हो गई.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनेकी तो याद जरूर आऊंगा..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

परेशान सब है,
कुछ सच में, कुछ सच से.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

तुम तो समझते ही नहीं मुझे,
फिर मैने खुद को ही समझा लिया..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

हम छायादार पेड़ ज़माने के काम आए,
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

कभी साथ बैठोगे तो बताऊंगा दर्द क्या है मेरा,
अब दूर से पूछोगे तो यही कहूंगा सब ठीक है.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

जिदंगी में आखिरी डर तुमसे बिछड़ने का था,
अफसोस वो डर भी देख चुके है हम.!!!

Rishte Galti Ka Ehsaas Shayari Images

Galti Ka Ehsaas Shayari images

तुम्हे भुलाने का आखिरी तरीका आजमा तो लू मगर,
मुझे डर है मेरी मौत का इल्जाम तेरे सर ना आए.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

जिसकी जितनी कद्र की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

तुझसे दूर जाने की हिम्मत नही मुझमें,
और तेरे पास रह सकू ऐसा नसीब भी नही..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

एक उलझा हुआ क़िरदार हूं मैं,
लोग समनझते है समनझदार हु मैं,

मैं खुद की तलाश में खोया हुआ हु,
वो कहते है उनका तलबगार हूं मैं..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

और फिर वो लड़का तिनका तिनका बिखर गया,
जिसे नाज था अपने सब्र पर.!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

हम कत्ल होते जा रहे है धीरे धीरे,
ये अपने हाथो से मरना भी बड़ा अजीब है..!!!

 

Galti Ka Ehsaas Shayari images

ये सोच कर के किस लिए अभी तक जिंदा हु,
मैं अपने घर के बंद कमरे में भी शर्मिंदा हु..!!!

इन्हें भी पढ़े

Leave a comment