दोस्तो पेश हैं आपके सामने सबसे बेहतर Attitude Shayari in Hindi जीने हमने काफी मेहनत करने के बाद लिखा है, इतना ही नहीं, हमारे द्वारा पेश की गई Attitude Shayari में ऐसे शेर मौजूद है जिन्हे पढ़ने पर एक अलग ही फीलिंग आती है आप जिस Hindi Attitude Shayari की तलाश कर रह है वो हमारी इस पोस्ट में मौजूद है.
हमने ऐसी खास और उम्दा Attitude Shayari Hindi पेश की हैं जिसके हर एक शेर में गहराई, भावनाएं, और गुरुर है, हम इसी उम्मीद में एटीट्यूड शायरी का कलेक्शन लेकर आए है ताकि आप एक से बढ़कर एक शेर का आनंद ले सके, तो चलिए इन्हे पढ़ते है.
Attitude Shayari Hindi Collection | ऐटिटूड शायरी हिंदी में
हर दौर से गुजरने का हुनर है मुझमें,
मैं, दम तोड़ के रख दूंगा बुरे हालातो का..!!!
मेरे मिजाज का कोई कसूर नहीं,
तेरे सलूक ने मेरा लहजा बदल दिया है…!
किस्मत की गुलामी में नही करता,
में तो अपनी मेहनत का नवाब हु..!!!
बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने..!!!
सुना है दुशारों का सहारा लेकर तैरने वाले,
हमे डुबोने की सोच में हैं..!!!
करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है..!!!
ये खामोश चेहरा कमजोर लगे,
तो कभी टकराकर देख लेना..!!!
मुझे खुद पर भरोसा है,
जो मैने सोचा है वो मैं एक दिन कर जाऊंगा…!
हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठने तक का दम रखते है..!!!
आपकी इज्जत में झुके हुए थे,
आपने तो गिरा हुआ ही समझ लिया…!!!
मैं अपने गुस्से से डरता हूं,
इसलिए जितना हो सके शांत रहता हु..!!!
बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊंची उड़ान का…!
शरीफों की शराफत के पीछे, एक खौफनाक जंगल है,
भूलकर भी उनकी शराफत से छेड़छाड़ मत करना..।।।
2 Line Attitude Shayari in Hindi
लगता है उतरना पड़ेगा महफिल में दोबारा साला,
कुछ लोग हल्के में लेने लगे है.!!!
घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत हैं संत नही.!!!
चाल सतरंज में अच्छी लगती है,
रिश्तों में नही.!!!
ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया.!!!
बदला तो जरूर लिया जायेगा,
घाव ठीक हो जाने से हादसे भूले नहीं जाते.!!!
यह बारूदो पर खड़ा किला,
आज भी अपने वजूद में वजन रखता है.!!!
वक्त जब शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है.!!!
कई बार बदला तुरंत नही लिया जाता,
वो, जितना पुराना होगा उतना ही खतरनाक होगा.!!!
बहोत मेहनत लगती है मुझे, अपने किरदार को बचाने में,
ज़माने को ज़माना लगेगा मुझे हराने में.!!!
खानदान से मेरे हालात नहीं मिलते,
खून मिलता है मगर ख्यालात नहीं मिलते.!!!
मैं खेल नही, पूरी कहानी खत्म
करने में ही विश्वास रखता हु.!!!
कोई भी मुझे सिर्फ एक बार नजरंदाज कर सकता है,
क्योंकि दूसरा अवसर मैं किसी को नही देता…!!!
मैं चोट भूल सकता हु पर निशान नही भूलता,
मैं सम्मान भूल सकता हूं, अपनाम नही भूलता..!!!
कहां गिर गर आप,
अरे अभी तो नज़रों में थे..!!!
मेरा समय खराब है इसलिए मोन हु
समय आने दो फिर मैं बताता हु कौन हु..!!!
Attitude Shayari for friend in Hindi
मुझे नहीं पता मैं कैसे जीतूंगा,
बस मुझे ये पता है मैं हारने वाला तो हु नही..!!!
जब इंसान ही नही रहेगा,
तो उसकी गलतियों का क्या करोगे…!!!
खुद को इतना बदल दूंगा,
के देखने वाले की रूह कांप जाएगी..!!!
जिन लोगो से बात करने को दिल तड़पता था,
आज उन लोगो को जवाब देने का भी मन नहीं करता..!!!
खत्म ना करो ताल्लुक, हमसे दोस्ती ना सही,
दुश्मनी ही रख लो..!!!
आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है हमे,
क्योंकि हम किस्मत से ज्यादा खुद पर भरोसा करतें हैं..!!!
हमने जब देखा की हम अंधों की नगरी में आ गए है,
तो हमने आईने बेचना ही बंद कर दिए..!!!
दिल समुंदर जैसा रक्खो
नदियां खुद आपसे मिलने आएंगी..!!!
तुम जलते रहो, मैं जलाता रहूंगा,
अपनी नजरो का ख्याल रखना, मैं नजर आता रहूंगा..!!!
वादा भी पक्का है, इरादा भी पक्का है,
अगर गद्दारी करोगे, तो बदला भी पक्का है..!!!
अकेले ही कहानी बदलकर रख देता है वो इंसान,
जिसका किसी ने साथ ना दिया हो..!!!
गिरवी होते तो खरीद लेते,
अब गिरे हुए की कीमत कोन लगाता है..!!!
झूठे दिखावे हमे पसंद नही,
हम अपनी शान, और संस्कार से दिलों पर राज करते हैं..!!!
वक्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे..!!!
दहाड़ की तो छोड़ बेटे,
हमारी तो खामोशी का भी असर है..!!!
Khatarnak Attitude shayari
तेवर अपने संभाल के रक्खों,
दिक्कत हो जाएगी अगर हम बुरा मान गए..!!!
शरीफ है हम, किसी से लड़ते नहीं,
मगर ज़माना जनता है, हम किसी के बाप से डरते नही.!!!
अपनी ताकत का परिचय तब देना,
जब सामने वाला हल्के में लेने लगे..!!!
अंदाजा लगाना छोड़ दो,
हमारे बारे में तुम उतना ही जानते हो जितना हमने बताया है..!!!
हमारे संस्कार हमे झुकना जरूर सिखाते है मगर,
किसी की अकड़ के आगे नही..!!!
ये जो साथ में हस्ते हैं,
बाद में यही सांप बनकर डसते है..!!!
जिद समझो तो जिद ही सही,
मगर सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर तुम भी नहीं..!!!
ऊंचाई पर वही पहोचते,
जो बदला नही, बदलाव लाने की सोचते है..!!!
हमारा नाम ही काफी है तुम्हारी महफिल में,
अगर खुद आयेंगे हम तो दीवाने हो जाओगे तुम..!!!
हम भी वो हैं जनाब,
जिसे कोई नहीं मिटा सकता..!!!
हमारी लड़ाई तूफानों से है,
लहरे बेवजह शोर मचा रही है..!!!
हम ताश के वो इक्के है,
जो बदाशा को भी झुकाने की ताकत रखते है..!!!
Best Boys Attitude Shayari Hindi
हम अपनी जिंदगी में मस्त है,
अब ये जरूरी नहीं की सबको पसंद आएं..!!!
यार कम ही रक्खो लेकिन दमदार रक्खो,
क्योंकि शेर के साथ शेर ही अच्छे लगते हैं, कुत्ते नही..!!!
हम मौत से इश्क करने वाले आशिक है,
हमसे ज़िंदगी का सौदा मत करिए जनाब..!!!
जो परिंदे अकेले उड़ते है,
उनके पंख सबसे पहले मजबूत होते है..!!!
सुधरने को तो हम भी सुधर जाए पर,
अभी ठीक से बिगड़े तक नहीं..!!!
पैसा सिर्फ बोलता नहीं,
बोलती बंद भी कर देता है..!!!
उम्मीद और कोशिश दोनो लगा रक्खि है,
पूरी हुई तो जीत, वरना सिख..!!!
हम वही परिंदे है,
जो हारने के बाद उड़ने का हौसला रखते है..!!!
मेरी बुराई जरा संभलकर किया करो,
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल है..!!!
कदमों की रफ्तार धीमी है,
पर खुद के दम पर है..!!!
हमारी आखिरी उम्मीद हम है,
और जबतक हम हैं उम्मीद कायम है..!!!
वक्त जब करवट लेता है,
तो बाजियां नही, जिंदगी पलट देता है..!!!
वक्त ने छीना है तो वक्त देगा भी,
बस खुद को हालातो से कभी हारने मत देना..!!!
समुंदरो में पलने वाले सैलाब,
झरनों के मुंह नही लगा करते..!!!
हारने के बाद कहानी खत्म नहीं होती,
बल्कि एक नया अध्याय शुरू हो जाता है..!!!
इन्हें भी पढ़े
Attitude Shayari Video in Hindi
FAQ
Attitude shayari in Hindi क्या है?
यह ऑनलाइन पढ़ी जाने वाली एक मशहूर पोएट्री है, जिसे हिंदी भाषा में social media जैसे platform पर सर्वाधिक शेयर किया जाता है, Attitude Shayari में अपने बल, ताकत, रुतबे, और अपने महान होने का परिचय दिया जाता है.
सबसे अच्छी Attitude Shayari कोंसी है?
आपसे इश्क की उम्मीद भी नही है हम,
हम जानते है आपका दिलों से खेलने का धंधा चल रहा है..!!!
Presented by –ShayariA
क्या Attitude दिखाना जरूरी है?
यह स्वभाविक है जब किसी व्यक्ति को अचानक से कमियाबी मिल जाए या फिर उसे विराशत में पहले से सब कुछ मिला हो तो उसके अंदर थोड़ा बहुत Attitude हो सकता है, लेकिन हमे अपना Attitude दिखाने से ज्यादा जीवन को सलफल बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.