दोस्तो आज हम लाए हैं 130 से भी अधिक romantic Shayari in Hindi जिन्हे पढ़ने के बाद आप अपने प्रेमी/प्रेमिका की याद में खो जायेंगे, अक्सर जब हम किसी के प्रेम में होते है तो हमारे मन में अपने प्यार के प्रति सुंदर भावनाएं जागरूक होने लगती है, हम हमेशा ये सोचते है के किसी तरह बस अपने प्यार को खुश रख सके और Romantic shayari आपको अपने प्रेम के प्रति मोहक भावनाएं जागरूक करती है.
हमारे पास सबसे उम्दा Romantic shayari hindi का कलेक्शन है जहां हमने गहरी भावनाओ के साथ प्रेम और रोमांस को उजागर करने वाली शायरी लिखी हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आपको आप उन्हें अपने social media पर शेयर कर सकते है अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सकते है और अन्य शायरी मंचो पर सुनाकर वाह वाही लूट सकते है ये सभी शायरी यादगार होने वाली है, तो चलिए इन्हे पढ़ते है.
Romantic Shayari For True Lover सच्चे प्यार पर रोमांटिक शायरी
बहुत दिनों से कोई हिचकी नही आई,
ओ-प्यार करने वाले तेरी तबियत तो ठीक है ना…!
निकालकर वक्त इस जमाने से,
चल कहीं मिलते है बहाने से…!
कुर्बान करदू सारी जिंदगी तेरी इन हसीन आंखो पर,
तू वादा तो कर मुझे उम्र भर देखने का.!!!
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत जाएगा,
देख तेरे बिना यह पूरा साल बीत जाएगा..!!!
चलो ज्यादा नहीं आज इतना बताओ,
हम सर दर्द हैं या सकून तुम्हारा..!!!
मेरे आंखो ने पकड़ा है उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है..!!!
अब लैला नही थामती किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को इश्क है तो पहले कमाना सीख ले…!!!
तू अपने दिल के ज़ख्म दिखा तो सही,
उम्र भर की दवा ना बन जाऊं तो कहना !!!
बादशाह थे हम अपनी मिजाज-ए-मस्ती के,
इश्क ने तेरे दीदार का फकीर बना दिया..!!!
हंसना आता है मुझे, मुझसे गम की बात नही होती,
मेरी बातो में मजाक होता है, मेरी हर बात मजाक नहीं होती !!!
दुआ वो मुझे दे गया इस अदा के साथ,
जैसे उसका, उठना, बैठना, हो खुदा के साथ !!!
एक चेहरा अगर दिल में बस जाए,
तो उससे लाख हसीन मिले फर्क नही पड़ता !!!
औकात नही थी ज़माने में जो हमारी कीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए..!!!
तू आए और आकर लिपट जाए मुझसे,
uff ये मेरे महंगे महंगे ख्वाब…!!!!
जो जाहिर हो जाए, वो दर्द कैसा,
और जो खामोशी ना समझे, वो हमदर्द कैसा…!
इश्क की किताब का उसूल है जनाब,
मुड़ कर “देखोगे” तो मोहब्बत मानी जायेगी..!!
मुद्दतो बाद जब उनसे बात हुई, मैने कहा कुछ झूट ही बोल दो,
और वो हंस के बोले तुम्हारी याद बहुत आती है !!!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए…!!!
बताना मत किसी को मैं तुम्हारे लिए रो देता हु,
लोगो में ये अफवाह है मर्द रोते नही…!!!
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते है,
इसलिए आज कल हम गैरो से कम मिलते है…!!!!
Two Line Romantic Shayari
फिर एक बार मिलो पहली बार की तरह,
मुझे देखना है तुम्हे फिर से पहली बार की तरह !!!
वो खफा हो जाते है क्योंकि उन्हें मालूम है,
मानने वाले टूट भी जाएं तब भी मनाएंगे !!!
मुझे नहीं चाहिए किसी की हमदर्दी,
बस तुम समझो, तुम साथ चलो, तुम प्यार करो, तुम फिक्र करो बस काफी है !!!
मोहब्बत थी इसलिए नजर अंदाज नहीं किया तुमको,
वरना बेरुखी तुमसे कहीं बेहतर हम भी जानते है !!!
जहां डूबा था मैं मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए !!!
और तुम समुंदर किनारे अपने हाथो में पानी डाल लेना,
जितना तुम उठा सको वो तुम्हारी चाहत, और जो ना उठा सको वो मेरी मोहब्बत…!!!!
लग गई ना हवा तुझे भी मोहब्बत की,
ले चल अब ओढ़ तू भी चादर, उदासी की…!
इश्क वो नही जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क तो वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!!
पागल कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्योंकि,
इश्क हार नही मानता और दिल बात नही मानता…!!!!
जो हक तुम्हे है पागल सबको थोड़ी है,
तुमसे मोहब्बत है पागल सबसे थोड़ी है…!!!!
तुम चाहो तो लेलो मेरी रूह की तलाशी,
यकीन मानो कुछ भी नही बचा तुम्हारी मोहब्बत के सिवा…!!!!
तेरी मोहब्बत से ज्यादा तेरी इज्जत अज़ीज़ है,
तेरे किरदार पर बात आई मैं अजनबी बन जाऊंगा…!
एक चांद था मेरा जो बादलों में खो गया,
मैने बादल हटने का इंतजार किया तो वो किसी और का हो गया !!!
कहां से लाऊं वह लफ्ज़ जो सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनिया देखे चांद को मुझे सिर्फ तू दिखाई दे !!!
इश्क तो आता है मुझे अगर करूं तो कमाल कर दू,
अगर वह बन के मिले मेहराम तो इश्क बेमिसाल कर दू !!!
सफर तुम्हारे साथ बहुत छोटा रहा मगर,
तुम यादगार हो गए हो उम्र भर के लिए !!!
जहर भी पी लूं मैं तेरे इश्क में शर्त बस इतनी सी है,
के तू सामने बैठ कर सांसों को टूट ता देखे…!!!
Romantic Shayari For Lover
कोई तुम्हे ना मांग ले,
हमने ये दुआ भी मांगी है !!!
वह मुझे इतनी अजीब है कि मैने उसे,
अपना दिल दुखाने की इजाजत दे रखी है !!!
उसके सामने मेरा जिक्र तो करो,
चेहरे के रंग खुद बताएंगे मकाम मेरा !!!
लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो,
क्योंकि जिंदगी का मकसद रब को राजी करना है लोगो को नहीं !!!
सुनो, मर गए तो अलग बात है,
वरना तेरे कहने से तुझे छोड़ने वाले नही !!!
उसका इल्जाम लगाने का अंदाज ही ऐसा था,
के हमने खुद अपने खिलाफ गवाही दे दी !!!
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का इजहार आसान होता है,
रूह से होने वाली मोहब्बत को समझने में जिंदगी गुजर जाती है !!!
मत देख हर चेहरे को मोहब्बत की निगाह से,
हर चेहरा किसी न किसी का महबूब होता है !!!
तुम आने का वादा तो कर को,
तमाम उम्र गुजार देंगे इंतजार में…!
इशारों को समझ जाओ मुझे जताना नहीं आता,
इश्क तो है तुमसे मगर बताना नहीं आता…!
तुमने अंदाज-ए-मोहब्बत देखा है अंदाज वफा नहीं,
पिंजरे खोल भी दो तो कुछ परिंदे उड़ा नहीं करते..!
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है…!
तुम्हें क्या जरूरत सजाने संवारने की,
तुम तो सादगी में भी कयामत लगती हो…!
तुमसे इजहार मोहब्बत की है तुम्हारा दिल तोड़ के नहीं जाऊंगा,
तुमसे झगड़ा जरूर करूंगा पर कभी छोड़कर नहीं जाऊंगा !!!
यह मेरा इश्क है या दीवानगी की इंतहा,
तेरे ही करीब से गुजर गए तेरे ही ख्याल में!!!
सोचा था हर कागज पर तेरी ही तारीफ करूंगा,
फिर लगा पढ़ने वाला कहीं तेरा दीवाना ना हो जाए…!
तुम छा गए हो मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,
ना कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है…!
हालात कितने भी खराब हो,
मौत आने तक तो जीना ही पड़ेगा…!
मोबाइल एक folder में इखट्टा की है तेरी यादें,
बस इसके सिवा कुछ और नहीं है पास मेरे…!
आओ मिलकर ढूंढ लें कोई वजह एक होने के,
यूं बिखरे बिखरे तुम अच्छा लगते हो ना हम…!
खता उनकी कोई नही थी शायद हम ही गलत समझ बैठे,
वो तरस खाकर बात करते थे, हम प्यार समझ बैठे…!
कोशिश तो हजारों ने की हमसे दिल लगाने की,
मगर तुम्हारे बाद हमने किसी से नजर भी नहीं मिलाई..!!
अक्सर हमारे दिल के करीब जो लोग होते है,
उनके घर बड़ी दूर होते हैं…!
हमे ना बताइए इश्क की तहजीब,
हमने एक उम्र उन्हें बस दूर से देखा है…!
Romantic Shayari For Dil
ऐसा नहीं था के दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो के हाथो मे तेरे नाम की लकीर नही थी…!
कर्जदार रहूंगा मैं उस महफिल का,
जिस महफिल में तेरा दीदार हुआ..!!
हाथ जिसका भी पकड़ो पूरी उम्र के लिए पकड़ो क्योंकि,
जिंदगी पार करनी है, सड़क नहीं.!!!
सिर्फ मेरा दिल ही जानता है,
की ये तुम्हे खोने से कितना डरता है…!
तू क्या है, कैसा है, बात फिजूल है,
तू जो है, जैसा है, मुझे कुबूल है..!!!
सुना है इश्क करने जा रहे हो, सुनो…
जिंदा तो आओगे पर जी नही पाओगे..!!!
हम तो फना हो गए उनकी आंखे देखकर,
ना जाने वो आईना कैसे देखते होंगे…!
ना कर इतना गुरुर अपने नशे पर शराब,
तुझसे ज्यादा नशा रखती है आंखे किसी की…!
सोचा था हर कागज पर तेरी तारीफ लिखूं,
फिर लगा पढ़ने वाला तेरा दीवाना ना हो जाए…!
इश्क अगर खाक ना कर दे,
तो खाक इश्क हुआ..!!!
ए समंदर मैं तुझे वाकिफ हूं मगर,
इतना बताता हु वो आंखे तुझे ज्यादा गहरी है.!!!
नशा सूरत का होता तो कबका उतर जाता,
मुझे तलब तो तेरी सादगी की थी…!
आज तो चांद से भी सवाल पूछा,
कहा गए वो इंसान जिनकी मुझसे बराबरी करते थे..!!!
एक उम्र गुजार दू मैं तेरे इंतजार में,
तू लौट कर आने का वादा तो कर…!
आंखे बंद करके तुम्हे महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नही..!!!
देख कर उसको तेरा यूं पलट जाना,
नफरत बता रही है मोहब्बत गजब की थी…!
ये रोना धोना किस बात का,
जो खो गया है साथ लाए थे क्या.!!!
अब क्या लिखूं उसकी मुस्कान के बारे में,
बस यूं समझ लो चमकता चांद है लाखो सितारों में..!!!
आओ मिलकर ढूंढ लें कोई वजह एक होने की,
यूं बिखरे बिखरे तुम अच्छा लगते हो ना हम..!!!
इतनी मोहब्बत दूंगा तुम्हे की,
लोग तरशेंगे तुम्हारी जैसी किस्मत पाने के लिए..!!!
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर अपनी निगाहे झुका ली..!!!
इश्क मोहब्बत सब कुछ हो गया है तुमसे,
खुद से ज्यादा, हद से ज्यादा, सब से ज्यादा..!!!
एक चाहत है मेरी की एक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल मेरे जैसा हो…!
किसी से जुदा होना अगर इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को निकालने कभी फरिश्ते न आते..!!!
True Romantic Shayari for Boyfriend
धड़कनों की तबाही के लिए,
झुमको की खनखन ही काफी है..!!!
वादे पक्के थे मगर उम्र कच्ची थी,
किस्मत से हार गए वरना मोहब्बत सच्ची थी..!!!
सुबह उठकर सांस तो लेने दिया करो,
आंख खुलते ही याद आ जाते हो.!!!
कभी उसकी कद्र करके देखो,
जो तुम्हे बिना वजह चाहता है..!!!
पिछले बरस था खोफ तुझे खो ना दूं कहीं,
अबके बरस दुआ है की तेरा सामना न हो..!!!
तुम्हे भूलने का तो सवाल ही नहीं है,
मेरे खूबसूरत पलों का हिसाब हो तुम..!!!
मर गए तो अलग बात है,
वरना तेरे कहने से तुझे छोड़ने वाले नही है हम.!!!
तेरा चंद लम्हे बात करना,
मेरे सारे लम्हे सवार देता है.!!!
इश्क भी क्या बीमारी है,
जिंदगी हमारी है पर तलब तुम्हारी है.!!!
हर किसी के लिए नही तराशते हम,
तुम इकलौते शख्स हो जिससे बेइंतहां मोहब्बत है..!!!
कोन कहता है मोहब्बत आंखो में होती है,
दिल तो वो भी ले जाते हैं, जो नजरे झुका के चलते है…!!!
रंगो में वो रंग कहा,
जो लोग बदलते है…!
कौन कहता है मिट जाती है दूरियों से मोहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों में भी मिला करते है..!!!
तुम समझते हो गर फिजूल मुझे,
तो कर हिम्मत और भूल मुझे..!!!
वो याद आए तो नींद नहीं आती,
नींद आए तो सारे ख्वाब उसके है..!!!
उदास रातें और मेरी आरजू-ए-तन्हाई तो देखो,
की मुझे फिर तुम, एक तुम, बस तुम याद आ रहे हो..!!!
जुबा कड़वी पर दिल साफ रखता हु,
कोन कब कहा बदल गया सबका हिसाब रखता हु..!!!
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली पूरे शहर का महबूब होता..!!!
इन्हें भी पढ़े
- Husband Romantic Shayari
- Kiss Romantic Shayari
- Romantic Good Morning Shayari
- Romantic Shayari for Girlfriend
- Nafrat Shayari
Romantic Shayari in Hindi Video
FAQ
Romantic Shayari क्या है
यह अपने प्रेमी/प्रेमिका के दिल में रोमांस जगाने वाली एक हिंदी Poetry है जिसका उद्देश्य अपने प्यार के साथ अपनी फीलिंग्स साझा करना है.
क्या प्यार में Romance करना जरूरी है
अगर आप किसी से प्यार करते है, तो आपके मन में उन्हे छूने उन्हे बाहों में भरने और उनकी गोद में सर रखकर सोने जैसी भावनाएं बार बार उजागर होती रहती है, प्यार बिना रोमांस के अधूरा रहता है इसलिए Romantic Shayari के जरिए आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को बता सकते है आप उन्हें किस हद तक चाहते है.
सबसे अच्छी Romantic Shayari Hindi कौनसी है
एक तेरी नज़रें जो साथ दें मेरा,
मैं किसी और की तरफ देखना भी गुनाह समझु..!!!!
Presente By – ShayariA