Famous 30+ Nafrat Shayari Hindi Mein | नफरत शायरी

दोस्तो किसी से भी बिना वजह नफरत करना बेकार है, मगर वहीं दूसरी ओर जब कोई हमे नीचे दिखाने की कौसिस करे तो Nafrat Shayari के जरिए हम उसका जवाब बड़े ही अदब और लहजे के साथ दे देते है, नफरत करने के कई कारण हो सकते है, हो सकता है आप जिससे नफरत कर रहे हो उसने आपके भरोसे को तोड़ा हो या फिर आपके साथ धोखा किया हो ऐसे में nafrat bhari shayari के जरिए आप अपने मन को शांत रख सकते है.

अक्सर जब कोई हमारा भरोसा तोड़ देता है तो हमे उस शख्स पर गुस्सा तो आता ही है बल्कि उससे नफरत भी होने लगती है, ज्यातर नफरत अपने किसी करीबी से ही होती है या फिर अपनी फैमिली में कोई ऐसा हो जिसने आपके मन, दिल, या भावनाओ को ठेस पोहचाई हो, आप हमारी Nafrat Shayari के जरिए उन्हें यह संदेश दे सकते है की आपके भरोसे को तोड़ने पर आप उनके लिए कैसा महसूस कर रहे है.

Dard Nafrat Shayari in Hindi दर्द और नफरत शायरी

dard nafrat shayari

कल की तैयारी तुम आज से करो,
अपनी तुलना कबूतरों से नही,
बाज से करो..!!!

dard nafrat shayari

बस नफरत ही कर सकते हो हमसे,
जिस दिन हाथ लगा दिया उसी दिन दफना देंगे तुम्हे..!!!

dard nafrat shayari

हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,
क्योंकि लोग अंदर से वो नहीं होते,
जो बाहर से दिखाई देते है..!!!

dard nafrat shayari

अभी मरम्मत चल रही है जिंदगी की,
जल्द ही उठेंगे, तूफान लेकर..!!!

dard nafrat shayari

खरीद पाऊं खुशियां इस उदास चेहरे के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना करदे खुदा..!!!

dard nafrat shayari

इतनी भी नफरत ना कर ए जिंदगी मुझसे,
कहीं ऐसा ना हो तुझे भी छोड़ दूं..!!

dard nafrat shayari

अजीब नफरतों का दौर चल रहा है,
अपना खास रिश्ता भी, बड़ा कमजोर चल रहा है..!!!

dard nafrat shayari

पहले डर था की कोई छोड़ ना दे,
अब इंतजार रहता हैं अपनी औकात दिखाओ,
और दफा हो जाओ..!!!

dard nafrat shayari

अच्छे होते है जो हर जगह मुंह मारते है,
जो किसी एक पर मरते है वो मर ही जाते है..!!!

dard nafrat shayari

तुझे बेवफा कहूं, तुझे गालियां दू मैं अनलोगो में से नही हु,
बस तू इतना बता तुझे क्या मिला मेरा दिल दुखा कर..!!!

Nafrat Shayari on Mohabbat in Hindi

mohabbat nafrat shayari

मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूंही सुनसान रहने दो,
खुशियां रास नहीं आती मुझे परेशान रहने दो..!!!

mohabbat nafrat shayari

मुझे नहीं पता मेरी कहानी क्या होगी लेकिन,
उसमे ये कही नहीं लिखा होगा मैने हार मान ली..!!!

mohabbat nafrat shayari

हमे अहमियत तक नही दी गई,
हम तो जान दे रहे थे..!!!

mohabbat nafrat shayari

मेरे मसले अलग है दुनियां से,
मैं गैरो से ज्यादा खुद में उलझा हुआ हूं..!!!

mohabbat nafrat shayari

आज बहुत दिनों बाद देखा उसे,
दिल तो नही भरा, पर आंखे भर आई..!!!

mohabbat nafrat shayari

जिदंगी सता तो रही है,
मगर कौन कैसा है, बता तो रही है..!!!

mohabbat nafrat shayari

नर्म लहजे से भी लग जाती है चोट अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाजुक सा हुनर है.!!!

mohabbat nafrat shayari

एक ही पल में हम दिल से निकाल दिए गए,
जहां बसने में हमे कई साल लगे..!!!

mohabbat nafrat shayari

तकदीर के पन्ने खाली है,
और भरे है हाथ लकीरों से..!!!

mohabbat nafrat shayari

जो भी आता है नई चोट दे जाता है,
माना मजबूत हु लेकिन पत्थर तो नही..!!!

mohabbat nafrat shayari

बिखर चुका हु तुझसे ए जिदंगी,
या तो समेट ले या तबाह कर दे..!!!

mohabbat nafrat shayari

बेवजह कोई इल्जाम लग जाए तो क्या कीजिए,
फिर यूं कीजिए की वो गुनाह कर लीजिए..!!!

mohabbat nafrat shayari

खुद की औकात होगी तो दुनिया कद्र करेगी,
किसी के इर्द गिर्द खड़े होने से किरदार ऊंचे नही होते..!!!

mohabbat nafrat shayari

कुछ लोग अपने चंद लम्हे सावरने के लिए,
सामने वाले की पूरी जिंदगी वीरान कर देते हैं..!!!

Attitude Nafrat Shayari Hindi Mein

attitude nafrat shayari

जिस दिन महंगा होगा किरदार मेरा,
सबसे सस्ते लोग खरीदूंगा..!!!

attitude nafrat shayari

काश ये जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही, बिखरने से बचा लेते..!!!

attitude nafrat shayari

अब नींद उड़ गई है रात की,
जबसे अपनो ने बात की है औकात की..!!!

attitude nafrat shayari

दो टके की वफा नही खुद के किरदार में,
आशिक उन्हे मजनू जैसा चाहिए..!!!

attitude nafrat shayari

तुम्हारे अलावा भी था हमरा एक और घर,
निकले तेरे दिल से तो वो रास्ता भी भूल गए..!!!

attitude nafrat shayari

जिदंगी ऐसे मोड़ पे है,
जहां हसना और रोना कभी भी आ जाता है..!!!

attitude nafrat shayari

मैं तुम्हारी चाल से वाकिफ हु जनाब,
मैने जिंदगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है..!!!

attitude nafrat shayari

तुम अपने हुस्न का अचार डालो मैडम,
क्योंकि हमने पैसे से दिल लगा लिया है..!!!

attitude nafrat shayari

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहां दो कोड़ी के लोग खुद को होसियार समझते हों..!!!

attitude nafrat shayari

मेरा यूं अकेले रहना कोई पागलपन नहीं है,
बल्कि ये तो कुछ हासिल करने की शुरुआत है…!!!

इन्हें भी पढ़े

Nafrat Shayari Short Video in Hindi

FAQ

Nafrat Shayari किसपर जचती है?

यह नफरत शायरी खास उसपर सूट करती है जो अभी तक आपका बहुत खास था लेकिन अचानक उसने अपने रंग बदल लिए और आपके खिलाफ खड़ा है?

सबसे अच्छी नफरत शायरी कौनसी है?

बस एक बार बता देते किसी और के हो तुम,
कसम से तुम्हारी परछाई भी ना पड़ने देते खुदपर..!!!

Presented by -ShayariA

किसि से नफरत करने के क्या कारण हो सकते है?

दोस्ती में दगाबाजी या किसी लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते में अचानक से दरार पढ़ना, किसी गहरे प्रेम में प्रेमिका या प्रेमी द्वारा झूट बोलने या फिर कुछ अपने भरोसे के लोगो द्वारा आपकी निंदा करने से आप उनके प्रति नफरत की भावनाएं लाने के लिए विवश है.!

Leave a comment