50+ i Love You Shayari in Hindi लव यू शायरी

दोस्तो आज हम आपके लिए लाए है, I Love You Shayari in Hindi जिन्हे आप अपने चाहने वाले को भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते है, इतना ही नहीं इन्हे आप अपनी प्रेमिका/प्रेमी या अन्य किसी ऐसे को भी सुना सकते है जिसे आप बेहद पसंद करते है.

हमारी इस पोस्ट में मौजूद सभी I Love You Shayari किसी भी उम्र के व्यक्ति को पसंद आएगी क्योंकि हमने इन्हे इस प्रकार लिखा है जो करुणा प्रकट करते है किसी के दिल में उतरने का सही रास्ता बनाती है तो चलिए इन्हे शुरुवात से पढ़ते है.

Best I Love You Shayari in Hindi With Images

I love you shayari

अगर हमारी मोहब्बत देखनी है तो हमें गले लगा कर देखो,
अगर धड़कन नहीं बढ़ जाए तो हमारी मोहब्बत ठुकरा देना.!!!

I love you shayari

जीना हराम कर रक्खा है मेरी इन आंखो ने,
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे.!!!

I love you shayari

चलो मिलते हैं कहीं कुछ बातें बाकी हैं,
दिल कह रहा है तुमसे मुलाकातें बाकी हैं..!!!

I love you shayari

तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊं,
हर शक्श तुम्हारी ही तरफ देख रहा है..!!!

I love you shayari

बात छोटी सी है पर कहना जरूरी है,
जिंदगी मेरी है पर आपका होना जरूरी है..!!!

I love you shayari

छोड़ सारे इन किस्सो को, इरादो को इन वादों को,
तू आइना देख और बता मेरी पसंद कैसी है..!!!

I love you shayari

कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के सिवा तुमसे मांगा ही क्या है..!!!

I love you shayari

सुना है आप मोहब्बत नहीं करते,
यकीन मानो यार कमाल करते हो..!!!

I love you shayari

खूबियां खामियां सब में होती है,
इतना बेहतर ना खोजो बेहतरीन खो दो..!!!

I love you shayari

पलटकर देखा मुझे उसने जिस तरह,
मैने दिल पर हाथ रक्खा तो दिल ही निकल गया..!!!

I love you shayari

बड़ी बड़ी दुनिया, छोटे छोटे रस्ते,
हम जी रहे हैं सिर्फ आपके वास्ते..!!!

Janu i Love You Shayari in Hindi

I love you shayari

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया, तो तू नही ये दुनियां मेरी दीवानी हो जाएगी..!!!

I love you shayari

सारे ताबीज देख लिए गले में पहन कर,
आराम तो तेरे दीदार से ही मिलता है..!!!

I love you shayari

बांध लू हाथ में या, सीने से लगा लूं तुमको,
दिल में आता है के ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको..!!!

I love you shayari

तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियां हमारा होता,

लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता..!!!

I love you shayari

दिल के बदले में कुछ और मांगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज तोहफे में नहीं देते..!!!

I love you shayari

तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तो कहानी यकीनन लंबी चलेगी..!!!

I love you shayari

डरता हु कहने से के मोहब्बत है तुमसे,
मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी, तेरा इनकार भी..!!!

I love you shayari

कुछ लोग मेरे शब्दों से, मेरे अंदर देखना चाहते है,
नादान है, किनारे पर बैठकर समंदर देखना चाहते है..!!!

I love you shayari

सीने से लगाकर सुनो उसकी धड़कने,
जो हर पल तुम्हे मिलने को तड़पता है..!!

I love you shayari

हमने मोहब्बत का भरम सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस नाम छुपा रक्खा है..!!!

I Love You Shayari For Jaan

I love you shayari

हजारों चेहरों ने तुम दिल को अच्छे लगे,
वरना ना चाहत की कमी थी ना चाहने वालो की..!!!

I love you shayari

जो तुम हर बार को दिल से लगा लेती हो ना,
कभी हमे भी लगाओ तो बात बने…!!!

I love you shayari

मैने ये कह दिया उनसे के प्यार आता है तुंपर,
और वो कहते है, भला आपको आता क्या है..!!!

I love you shayari

मोहब्बत का तरीका सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा मगर नाम छुपा रक्खा है..!!!

I love you shayari

एक दिल का पहरा भी जरूरी है लबों के आस पास,
डर है कहीं तेरा मुस्कुराहट को कोई नजर ना लग जाए..!!!

I love you shayari

किसी से प्यार करो तो इतना करो,
की बयान करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए..!!!

I love you shayari

ये इश्क है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से नही होता..!!!

वो आयेगी नहीं फिरभी उसका इंतजार करता हु,
एक तरफा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हु..!!!

आज भी फोटो देखता हु तेरी,
आज भी तुझ्से प्यारा कोई नही लगता..!!!

I love you shayari

कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का, दोस्त,
नाम सुनते ही धड़कने बड़ जाए तो समझो मोहब्बत है…!!!

I love you shayari

बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नही आसान किसी अपने को भूलना..!!!

I Love You Shayari  For True Love

I love you shayari True love

तलब ऐसी की सांसों में बसा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी के देखने को भी मोहताज..!!!

I love you shayari True love

जरूर कुछ अच्छे कर्म किए हैं मैंने,
इसलिए तो आप मिल गए हमे..!!!

I love you shayari True love

कयामत तक याद रखोगे किसी ने दिल लगाया था,
मिलने की उम्मीद भी ना थी फिर भी पागलों की तरह चाहा था..!!!

I love you shayari True love

दिल पे क्या गुजरी वो अंजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है, वो नादान क्या जाने..!!!

I love you shayari True love

हमने तेरी मोहब्बत इस ज़माने को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पर तेरा, आसमान में उड़ा दी..!!!

I love you shayari True love

प्यार जीवन में बदलाव ला देता है,
चाहे वो झूठा हो या सच्चा..!!!

I love you shayari True love

मैं नहीं कहता मुझे पहले जैसा प्यार दे,
मगर मुझे नजर अंदाज ना कर,

मैं बहुत रोया हु तेरी खातिर..!!!

I love you shayari True love

शवालो के कटघरे में खड़ा हु मै,
एक सवाल है तुमसे,
तुम मेरी जगह होते तो क्या करते..!!!

इन्हें भी पढ़े

I Love You Shayari in Hindi Video

FAQ

i love shayari shayari क्या है

अपने प्रेमी/प्रेमिका/दोस्त व अन्य किसी ऐसे व्यक्ति को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए i love you shayari का उपयोग किया जाता है, यह दिल की भावनाओ को स्पष्ट करने का एक सरल तरीका है.

प्यार का इजहार कैसे करे

प्यार का इजहार करने के लिए आपको सही समय और अपने साथी की पसंद और ना पसंद के बारे भी पूरी तरह पता होना चाहिए आप जिससे प्यार का इजहार करना चाहते है उनकी आंखों में देखो अगर आपको यह महसूस होता है वो आपको पसंद करते है तो आप अकेले में उन्हे अपनी फीलिंग्स बता सकते है.

सबसे अच्छी i love you shayari कौनसी है

आप यह शायरी इजहार करने के लिए आजमा सकते है नीचे सबसे अच्छी i love you shayari प्रस्तुत है.

जब खुशियां ही तुम हो,
तो फिर ठिकाना कहां ढूंढू…!!!

Presented by – ShayariA

Leave a comment