Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी

सबसे पहले हम अपने सभी शराबी भाईयो का स्वागत करते है, हमारी इस पोस्ट में आपको चुनिंदा Sharab Shayari पढ़ने को मिलेंगी, और ये सभी शराब शायरी आपकी महफिल की रौनक को बढ़ाने में काफी मददगार है, आप जब अपनो के बीच ये शायरी पेश करेगे तो माहोल ही बन जायेगा !

हम जानते है रोजाना शराब पीना गलत है, लेकिन खास मौकों पर आप थोड़ी बहुत शराब से अच्छी महफिल सजा कर शेरो शायरी का भरपूर आनंद ले सकते है, और हमारी sharab shayari Hindi आपकी महफिल में चार चांद लगा देंगी.!

Sharab Shayari in Hindi | Shayari on Sharab

Sharab Shayari

जिन्दगी चैन से गुजर जाए,
वो अगर जहन से उतर जाए..!!!

Sharab Shayari
saki sharab shayari

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालों में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में..!!!

Sharab Shayari

यार की महफिल में हम जाकर उलझ गए,
पी लेते तो ईमान जाता, ना पीते तो यार जाता…!

Sharab Shayari

एक आदमी था उसने दारू पीना बंद कर दिया,
उसने लीवर को तो बचा लिया !
परंतु दोस्त एक भी नही बचा…!

Sharab Shayari

होठों पर शायरी, और हाथो में जाम है,
तुम अपनी फिक्र करो यारो, हम तो पहले से बदनाम है..!!!

Sharab Shayari
glas me sharab shayari

वैसे तो ग्लास मेरा बहुत छोटा है,
पर ना जाने कितनी बोतलों का कातिल है..!!!

Sharab Shayari

सब खफा है मेरे लहजे से,
मेरे हाल से वाकिफ कोई नही..!!!

Sharab Shayari

लोगो के दोस्त विदेश जा रहे हैं,
मेरे तो ठेके से आगे ही नहीं बढ़ रहे..!!!

Sharab Shayari

नशा तब दुगना होता है जनाब,
जब जाम भी छलके और आंख से आसू भी..!!!

Sharab Shayari
dard sharab shayari

हमदर्द बनके आया था,
दर्द बनके रह गया..!!!

Sharab Shayari

कुछ घाव मेरी जान,
माफी की इजाजत नहीं देते..!!!

Sharab Shayari

मैने परखा है अपनी बदनसीबी को,
मैं जिसे अपना कह दू, वो फिर मेरा नही रहता..!!!

Sharab Shayari

गोरे रंग का घमंड हमे मत दिखाओ,
हम दूध से ज्यादा शराब के दीवाने हैं..!!!

Sharab Shayari

जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी खराब हो जाती है,
फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है..!!!

Sharab Shayari

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूं हुआ,
बस यूं समझ ले के गमों के बोझ से शराब की बोतल सस्ती लगी..!!!

Sharab Shayari

कर दो तब्दील अदालतों को मैखाने में,
सुना है नशे में कोई झूट नही बोलता..!!!

Sharab Shayari

कोन कहता है शराब गम भुला देती है,
मैने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है..!!!

Sharab Par Likhi Hui Shayari Hindi

Sharab Shayari

तन्हाइयों के साए में सीना सीखा गई
जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई..!!!

Sharab Shayari

तुम्हारे साथ जीना चाहते थे,
कहा शराब पीना चाहते थे…!!!

Sharab Shayari

ज़िन्दगी ऐसे भी जीनी किसी के बाद आई,
ना फिर शराब चढ़ी और ना उसकी याद आई…!!!

Sharab Shayari

ये बात और है के खुल के जी नही सकते,
मगर ये किसने कहा है की पी नहीं सकते..!!!

Sharab Shayari

दुनियां में सुखी वही होता है,
जो शाम को पेग मार के सोता है..!!!

Sharab Shayari

डूब जाति हैं सब यादें ग्लास में,
जब चलते है peg दमादम एक सात में…!!!

Sharab Shayari

पीनी छोड़ तो दूं लेकिन उनका क्या करू,
जो दोस्त मेरे मिलते हैं मुझसे पीने के वास्ते..!!!

Sharab Shayari

शराब ही तो पी रहे थे हम,
इसलिए खुल्के जी रहे थे हम..!!!

Sharab Shayari

शराब छोड़ कर जाऊं तो किधर जाऊं मैं,
तेरे बारे में ना सोचूं तो फिर मर जाऊं मैं..!!!

Sharab Shayari

निगाह से उसकी कभी दूर ना होने की जिद थी,
शराब पीके भी रोया मेरी ना सोने की जिद थी..!!!

Sharab Shayari

कोई हमदम नही होगा अगर रुसवा करोगे,
शराब छोड़ने के बाद भी तुम क्या करोगे…!!!

2 Line Sharab Shayari in Hindi

2 Line Sharab Shayari

नजर मिला के उनसे बे खबर हो जाने दे,
शराब ला मुझे अब दर बदर हो जाने दे..!!!

2 Line Sharab Shayari

चुरा रहा है वही मेरे ख्वाब आंखो से,
पिला रहा है जो मुझको शराब आंखो से..!!!

2 Line Sharab Shayari

होश खोते है और फिर बेहिसाब पीते है,
दोस्त आते है तो हम भी शराब पीते है…!!!

2 Line Sharab Shayari

दिल की बेताबिया बढ़ाने के लिए आए,
वो जब भी आए दिल जलाने के लिए आए…!!!!

2 Line Sharab Shayari

अगर मैं पीनी छोड़ दू तो उन्हें दुख होगा,
जो लोग रोज मेरा इंतजार करते है…!!!

2 Line Sharab Shayari

कोई चेहरा तेरी यादें मिटा नही सकता,
अज़ीज़ वो भी है मैं जिसको पा नहीं सकता..!!!

इन्हें भी पढ़े

Must Watch Sharab Shayari Video in Hindi

FAQ

सबसे अच्छी Sharab Shayari कौनसी है?

ज़िंदागी की अभी पूरी किताब बाकी है,
अश्क तो पी लिए थोड़ी शराब बाकी है…!!!

Presented by – ShayariA

Sharab और शायरी का क्या रिश्ता है?

शराब पीने के बाद अक्सर लोगो के विचार खुल जाते है और उनके अन्दर कोई डर नही रहता, उन्हे ऐसे आनंद की तलाश। होती है जो उनके निजी हालातो से जुड़ा हो, यह पुराने समय से चलता आ रहा है की जब पुराने दोस्त मिलते ही और शायरियां करते है तो महफिल का मजा दुगना हो जाता है, मगर असल में वो। अपनी खुशी को दुगना कर रहे होते है.!

क्या Sharab पीकर शायरी कहना, या लिखना सही है?

यह सभी पर लागू नहीं होता की आप शायरी शराब पीकर ही करे, मगर विचारो में बिना किसी तनाव के उतरने के लिए शराब पी जाती है और कुछ ऐसे शायर है जिन्होंने शराब पीकर शायरी लिखी है लेकिन यह जरूरी नहीं है की आप पीकर ही लिखे, शायरी कहने और लिखने के सबसे अपने अलग अनुभव है.!

Leave a comment